Ayodhya Junction Crowd Management Railway CMD Reviews Future Plans बेहतर भीड़ प्रबंधन की सीएमडी ने संभावनाएं तलाशी , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Junction Crowd Management Railway CMD Reviews Future Plans

बेहतर भीड़ प्रबंधन की सीएमडी ने संभावनाएं तलाशी

Ayodhya News - रेलवे विभाग के मुख्य प्रबंध निदेशक राहुल मित्तल ने अयोध्या धाम जंक्शन का निरीक्षण किया और भीड़ प्रबंधन पर चर्चा की। उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव दिए, जैसे कि प्रवेश और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 11 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
बेहतर भीड़ प्रबंधन की सीएमडी ने संभावनाएं तलाशी

अयोध्या, संवाददाता। रेलवे विभाग की निर्माण इकाई राइट्स के मुख्य प्रबंध निदेशक राहुल मित्तल ने अयोध्या धाम जंक्शन पर भविष्य के लिए भीड़ प्रबंधन की संभावनाएं तलाशी। गुरूवार को सीएमडी ने अयोध्या धाम जंक्शन का निरीक्षण किया और मातहतों के साथ बैठक करके भीड़ प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था के लिए राय जानी। उन्होंने रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए स्टेशन पर प्रवेश व निकास के अलावा अन्य बेहर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। रेलवे की निर्माण इकाई के सीएमडी ने अयोध्या धाम जंक्शन पर निरीक्षण करके होल्डिंग एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, एयर कॉनकोर्स, आरक्षण काउंटर, प्रवेश-निकास द्वार, फुट ओवरब्रिज, निरीक्षण भवन के अलावा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए कार्यालय में गोष्ठी आयोजि की और रेलवे के अफसरों व कर्मचारियों से राय जानी। निरीक्षण के दौरान ओएसडी पुनीत कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर यशवंत, स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार चौबे सहित तमाम अफसर मौजूद रहे। इस मौके पर सीएमडी ने कहा कि रामनगरी में आए दिन मेले का आयोजन होता रहता है और देश के कोने- कोने से श्रद्वालुओं की भीड़ आती है। इसलिए रेलवे का कर्तव्य के है यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करके बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी भीड़ नियंत्रण के सुझाव समय-समय पर देते रहें।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।