62 हजार 260 रुपए अकाउंट से निकले,पुलिस को मिली तहरीर
Ayodhya News - बीकापुर के LIC अभिकर्ता रामचरन निषाद ने मोबाइल गिर जाने के बाद बैंक अकाउंट से 62,260 रुपए ट्रांसफर होने की शिकायत की है। उनकी शिकायत के अनुसार, किसी ने सब्जी मंडी में गिरा हुआ मोबाइल उठाकर यूपीआई के...

बीकापुर,संवाददाता।एलआईसी अभिकर्ता रामचरन निषाद के मोबाइल फोन गिर जाने के कारण बैंक अकाउंट से 62 हजार 260 रुपए ट्रांसफर कर लेने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली पुलिस एवं साइबर क्राइम के अधिकारियों से लिखित रूप में की है। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पुंहपी निवासी पीड़ित रामचरन निषाद ने हिंदुस्तान को बताया कि मोबाइल सब्जी मंडी में गिर जाने के कारण किसी व्यक्ति ने आठ बार में 62 हजार 260 रुपए मोबाइल की यूपीआई से अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने अधिकारियों से की। पीड़ित ने जब नई सिम निकलवाई तो पता चला कि यूपीआई के खाते से पैसा ट्रांसफर कर लिया गया है। अकाउंट शून्य हो गया है। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।