संचारी रोग अभियान को लेकर एसडीएम ने किया बैठक
Ayodhya News - सोहावल में संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। 1 से 30 अप्रैल तक संचारी अभियान और 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। अधिकारियों ने स्वच्छता,...

सोहावल, संवाददाता। तहसील सोहावल में संचारी रोग अभियान को लेकर एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में संचारी रोग अभियान को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक संचारी अभियान व दस अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इस दौरान अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल डा. पीसी भारती ने बताया कि संबंधित विभाग स्वच्छता, नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव पर ध्यान दे। रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन कर दिया गया है। इस दौरान अपने संबंधित विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर का अभिमुखीकरण में शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया गया। बैठक में ब्लॉक मसौधा और सोहावल के पंचायत राज, आंगनवाड़ी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि विभाग ,सप्लाई विभाग सहित विभिन्न विभागों की मौजूदगी रही। इस दौरान एसडीएम अभिषेक सिंह ने सभी विभागों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि संचारी दस्तक अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कमियां पाई जाने पर कार्रवाई होगी। मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के ब्लॉक प्रतिनिधि रमाशंकर पांडेय, यूनिसेफ ब्लॉक मसौधा धीरेन्द्र नाथ पांडेय, सीडीपीओ डा.अनीता सोनकर, डिप्टी सीबीओ मनोज कुमार यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।