विवाहिता समेत तीन ने खाया जहरीला पदार्थ, भर्ती
Ayodhya News - अयोध्या में जहरीले पदार्थ के सेवन की घटनाएं बढ़ रही हैं। मंगलवार को एक विवाहिता समेत तीन लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचे। किशोर, विवाहिता और युवक की हालत चिंताजनक है। अस्पताल प्रशासन का कहना है...

अयोध्या संवाददाता। जनपद में जहरीले पदार्थ के सेवन की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को जहरीले पदार्थ के सेवन के बाद हालत बिगड़ने पर एक विवाहिता समेत तीन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। तीनों की हालत गंभीर देख डाक्टर ने इलाज के लिए भर्ती किया है। बताया गया कि जहरीले पदार्थ के सेवन के बाद हालत बिगड़ने पर मध्य रात्रि बाद 12.30 बजे कोतवाली क्षेत्र के देवकाली बाईपास कुशमाहा निवासी किशोर हर्षित श्रीवास्तव (16) पुत्र अनूप श्रीवास्तव को जिला अस्पताल लाया गया। वहीं मंगलवार की सुबह 9.05 बजे पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर निवासी विवाहिता आशा (33) पत्नी रमेश कुमार को उसके पति और 9.10 बजे कैंट थाना क्षेत्र के हाजीपुर सिंहपुर निवासी युवक राहुल (18) पुत्र जगराम को उसके भाई ने जिला अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद विवाहिता समेत तीनों की हालत गभीर देख उपचार के लिए भर्ती किया है। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों का इलाज किया जा रहा है और अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।