Woman Bathing in Ayodhya Guest House Filmed by Man Arrested for Privacy Violation गेस्ट हॉउस कांड में आरोपी का हुआ चालान , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsWoman Bathing in Ayodhya Guest House Filmed by Man Arrested for Privacy Violation

गेस्ट हॉउस कांड में आरोपी का हुआ चालान

Ayodhya News - अयोध्या के राजा गेस्ट हाउस में स्नान कर रही महिला श्रद्धालु का वीडियो बनाने के आरोप में सौरभ गौतम नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना तब हुई जब पीड़िता ने स्नान करते समय युवक को वीडियो बनाते...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 13 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
गेस्ट हॉउस कांड में आरोपी का हुआ चालान

अयोध्या संवाददाता। अयोध्या धाम के रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र स्थित राजा गेस्ट हॉउस में रुकी महिला श्रद्धालु का स्नान के दौरान वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार युवक सौरभ गौतम निवासी राधानगर थाना पयागपुर जिला बहराइच का शनिवार को पुलिस ने चालान किया है। शुक्रवार दूसरी पहर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की थी। वहीं प्राधिकरण ने गेस्ट हॉउस को सील किया था। प्रकरण में वाराणसी निवासी पीड़िता का कहना है कि शुक्रवार सुबह आठ बजे वह गेस्ट हॉउस में स्नान कर रही थी। इसी दौरान बाहर ब्रश कर रही जेठानी की लड़की ने बाथरूम के दीवाल स्थित गैप से एक व्यक्ति को मोबाइल से स्नान करते हुए वीडियो बनाने देखा और हल्ला-गोहार कर सबको बुला लाया। पकड़े गए युवक ने अपना नामा-पता सौरभ गौतम बताया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि गेस्ट हॉउस संचालक ज्ञानचंद जायसवाल की ओर से सुरक्षा और आवश्यक प्राविधानों का पालन नहीं किया गया। रामजन्मभूमि थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ल ने बताया कि आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवा चोरी छिपे महिला की आपत्तिजनक वीडियो रिकार्ड करने के आरोप में चालान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।