Al Hafeez Educational Academy Celebrates 13th Annual Function with Awards and Cultural Programs 13 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAl Hafeez Educational Academy Celebrates 13th Annual Function with Awards and Cultural Programs

13 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

Badaun News - अल हफीज एजुकेशनल एकेडमी का 13 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा साहेब को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 17 April 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
   13 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

अल हफीज एजुकेशनल एकेडमी का 13 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह, अपराध निरीक्षक हरवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रशांत कोहली, विद्यालय चेयरमैन कलीमुल हफीज ने दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

साइंस एक्सिबिशन, मैथ्स ओलंपियाड में ललित, अब्बाद अनवर, बरीरह, हिमांशु, अर्जुन आदि को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। स्कूल की वार्षिक साइंस एक्सिबिशन में प्राइमरी में जोहा जूनियर में अयाज, सीनियर में आर्यन, शैलेश, विशाल, विवेक, मोहम्मद फैज, मुस्तफा मुर्तजा, द्वितीय, अदनान गनी, इस्लाह अमीन तृतीय स्थान पर रहे। शत प्रतिशत उपस्थिति पुरस्कार कक्षा छह के इम्तियाज अली, अनुशासन का पुरस्कार हम्माद काशिवऊ, एनुअल एक्टिविटी का पुरस्कार जारा के नाम रहा। प्रधानाचार्य मयंक सक्सेना, रविकांत, निशात, महरुल निशा, नाहिद खान, रजत , अभय, सलमान, जितेंद्र राघव, अनामिका, ऐमन अंसारी, सुम्बुल, सना, खालिद, अनम, इकरा, शुभि, अरीना, तैयबा, चांद हसन, उमरा, बेनजीर अदनान, तनवीर, गौरव, राजेश, शवाज, अब्दुल रसूल, आदित्य सक्सेना, संजय सिंह, शहवाज मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।