कांग्रेसियों ने शहर में निकाला मार्च प्रदर्शन
Badaun News - कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने डॉ. आंबेडक पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न डरेगी और न झुकेगी। ईडी द्वारा सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट को बदले की राजनीति करार...

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने बुधवार को डॉ. आंबेडक पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस न डरेगी और न झुकेगी। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दायर की गई चार्जशीट की कार्रवाई पूरी तरह बदले की राजनीति है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा विपक्षी नेताओं को डराने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल की एक मिशाल है। बुधवार को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व पर चार्जशीट से आक्रोशित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय आह्वान पर आंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया और विरोध मार्च निकाला। डीएम कार्यालय से पहले सड़क पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लिया। ज्ञापन में मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे ईडी के राजनीतिक दुरुपयोग पर रोक लगाने, कांग्रेस नेतृत्व पर दायर चार्जशीट रद्द करने और नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को वापस करने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई को 'तानाशाही और बदले की राजनीति बताया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बफाती मियां और महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनीता सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह विपक्षी नेताओं को डराने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी नुसरत अली, कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश सचिव दीपक मिश्रा, हाजी रहीस अहमद, साजिद, शहजादा रिजवान, फैजियाब खान, राजीव पटेल, पुत्तन यादव, जाविर जैदी, बन्ने खान, अमर पाल यादव, अरविंद पाल, हाजी रहीस अहमद, फैजियाब खान, राजीव पटेल, अरविंद पाल, इंद्रपाल यादव, शमसाद हुसैन, नदीम उद्दीन, सोनपाल पाल, रहीस अब्बासी, नहीम अंसारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।