लव जिहाद का मामला बताकर पुलिस चौकी पर हंगामा
Badaun News - वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव की किशोरी 17 मार्च को संदिग्ध हालत में लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का आरोप...

वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी 17 मार्च को संदिग्ध हालत में घर से लापता हो गई। परिजनों ने किशोरी की काफी तलाश की,लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुये हंगामा किया। परिजनों ने एसएसपी से मिलकर लापता किशोरी की बरामदगी की गुहार लगाई है। उधर, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का मामला बताते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस चौकी पर हंगामा काटा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि किशोरी को पुलिस ने बरामद नहीं किया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। उधर,चौकी प्रभारी राजीव चौहान ने हंगामा काट रहे राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ता किशोरी को बरामद करने की जिद पर अड़े रहे। बाद में चौकी प्रभारी ने तीन दिन में किशोरी को बरामद करने का आश्वासन दिया,तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए। इस मौके पर अनुपम शंखधार,पवन,अनिल सिंह राठौड़,हिमांशु सोलंकी,अनुज चौहान आदि लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।