भाई और भतीजी पर लाठी-डंडों से हमला
Bagpat News - आचार्य खेडा के सोमपाल शर्मा ने अपने बड़े भाई ओमपाल के खिलाफ थाने में शिकायत की है। ओमपाल ने बिना बताए बैंक से लोन लिया और उसे जमा नहीं किया। जब सोमपाल ने लोन चुकाने के लिए कहा, तो ओमपाल ने हमला कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 2 April 2025 02:29 AM

आचार्य खेडा निवासी सोमपाल शर्मा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह दो भाई हैं और दोनों भाई गांव में अलग अलग मकान में रहते हैं। उनकी गांव में पुश्तैनी कृषि भूमि है। कुछ दिन पहले उसके बड़े भाई ओमपाल शर्मा ने बैंक से जमीन पर उसे बहला-फुसलाकर लोन ले लिया। ओमपाल ने लोन बैंक में जमा नहीं किया। अब बैंक से नोटिस आने शुरू हो गए। शनिवार को वह अपनी लड़की के साथ ओमपाल के घर पहुंचा और लोन जमा करने के लिए कहा तो उन दोनों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों का बड़ौत सीएचसी में उपचार कराया। पुलिस ने पीडित की मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।