बस में सीएनजी भरवाने आए चालक पर फायर किया
Bagpat News - बड़ौली गांव के सीएनजी पंप पर बस में सीएनजी भरवाने आए चालक अरविंद पर एक युवक ने गाली-गलौच करते हुए पिस्टल से फायर किया। आरोपी जयदीप तोमर के खिलाफ पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच का...

बड़ौली गांव स्थित सीएनजी पंप पर बस में सीएनजी भरवाने आए चालक पर कार सवार युवक ने गाली-गलौच करते हुए पिस्टल से फायर झोंक दिया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। सिरसली निवासी अरविंद बस में सीएनजी भरवाने के लिए बड़ौली स्थित सीएनजी पंप पर पहुंचा,जहां पर सीएनजी भरवाते समय एक कार आकर उनकी बस के सामने रुकी। कार से उतरे युवक ने अरविंद के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास तो उसने पिस्टल से फायर कर दिया, जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। इसके बाद आरोपी कार लेकर वहां से फरार हो गया। पीड़ित ने आरोपी युवक जयदीप तोमर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।