सपाइयों ने जयंती पर साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया
Bahraich News - पयागपुर के ग्राम पंचायत सेमरियावां में सपाइयों ने बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर साप्ताहिक समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का समापन 14 अप्रैल को होगा। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव रहे,...

पयागपुर, संवाददाता। विधानसभा पयागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरियावां में सपाइयों ने बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर साप्ताहिक समारोह का शुभारंभ किया गया जिसका समापन 14 अप्रैल को होगा। मुख्य अतिथि के तौर पर मुकेश श्रीवास्तव पूर्व विधायक पयागपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सुरेश यादव विधानसभा अध्यक्ष ने किया। बालेन्द्र श्रीवास्तव चेयरमैन आदर्श नगर पंचायत पयागपुर, संत कुमार पासवान जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा, पेशकार राव पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिलाध्यक्ष अम्बेडकर वाहिनी, आनन्द यादव जिला सचिव, नंदेश्वर नंद यादव , सदानंद यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, श्यामलाल राजपूत दिनेश शुक्ला आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।