मदरसों की भांति मान्यता प्राप्त स्कूलों को प्री-प्राइमरी कक्षा संचालन की मांग
Balrampur News - सौँपा ज्ञापन बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ जिला इकाई

सौँपा ज्ञापन बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ जिला इकाई ने निजी स्कूलों के संबंध में मुख्यमंत्री संबोधित छह सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से मदरसों की भांति बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त विद्यालयों को प्री प्राइमरी कक्षा में संचालित करने की अनुमति के साथ प्राथमिक जूनियर एवं माध्यमिक विद्यालयों को दी जाने वाली मान्यता का मानक में सहूलियत दिए जाने सहित कई मांग शामिल हैं। संघ के प्रांतीय संरक्षक राजकुमार जायसवाल एवं जिलाध्यक्ष गंगाराम के संयुक्त अगवाई में निजी विद्यालयों के प्रबंधकों ने बेसिक शिक्षाधिकारी के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की।
संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री संबोधित 6 सूत्री ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को देखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। इनमें मुख्य रूप से मदरसों की भांति बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त विद्यालयों को प्री-प्राइमरी कक्षाएं संचालित करने की अनुमति देने, प्राथमिक जूनियर एवं माध्यमिक विद्यालयों को दी जाने वाली मान्यता का मानक कम किये जाने, यू-डायस पोर्टल में फीडिंग व करेक्शन सहित सभी कार्य विद्यालयों को करने की अनुमति देने, पूर्व की त्रिभाषा सूत्र के अंतर्गत संस्कृत अध्यापकों को वेतन दिये जाने, स्कूलों को घरेलू दर पर बिजली दिये जाने व आरटीई के तहत दी जाने वाली धनराशि को बढ़कर 20 हजार किये जाने की मांग शामिल है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष जेएसपी मिश्र, प्रांतीय महासचिव सुशील सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, जिला संयोजक सत्य नारायण, डीपी गुप्ता, धनीराम, अवनीश मिश्र, अतुल गौरव, जगदंबा प्रसाद यादव, बालेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य आदि संघ पदाधिकारी व विद्यालय प्रबंधक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।