Vibrant Village Program Drug De-addiction Awareness Camp Held in Ballia तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणमों के प्रति किया जागरूक, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsVibrant Village Program Drug De-addiction Awareness Camp Held in Ballia

तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणमों के प्रति किया जागरूक

Balrampur News - हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय कस्बा के कन्या इंटर कॉलेज परिसर मेंभारत सरकार

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 2 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणमों के प्रति किया जागरूक

हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय कस्बा के कन्या इंटर कॉलेज परिसर मेंभारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत नशा एवं तंबाकू के सेवन के दुष्प्रभावों पर जन-जागरूकता शिविर आयोजित की गई, जिसमें लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 51बटालियन उत्तर प्रदेश एनसीसी बलरामपुर की ओर से किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई थर्ड अफसर रोहिणी कुमार, सीटीओ सीमा, कन्या इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुमन यादव व 51 यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर के कमान अधिकारी कर्नल एपीएस पटवाल के दिशा निर्देश में समापन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने लोगो को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। शिविर का उद्देश्य युवाओं, छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों को नशा एवं तंबाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, छात्राएं, शिक्षकगण, आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चिकित्सा विशेषज्ञों एवं परामर्शदाताओं ने लोगों को नशे की लत से संबंधित गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं एवं उससे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई गई। शिविर में लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग गंजवार, रजत शुक्ला, सूबेदार, नंद सिंह, शिक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, प्रमोद तिवारी, नन्हे जी पांडेय, बृजेश शुक्ल, विनोद मिश्रा व रामदेव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।