रास्ते में रोककर युवक को पीटा
Banda News - बांदा। संवाददाता गिरवां निवासी राज तिवारी ने शहर कोतवाली में मारपीट की रिपोर्ट

बांदा। संवाददाता गिरवां निवासी राज तिवारी ने शहर कोतवाली में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। राज के मुताबिक, रात करीब 11 बजे आरटीओ आफिस के पास था। शहर के अलीगंज निवासी दिवाकर पांडेय व कुछ अज्ञात लोगों ने रास्ते में उसकी गाड़ी रोक ली। बेवजह गालीगलौज करने लगे। गालीगलौज का विरोध करने पर सभी एकराय होकर मारपीट करने लगे। गुहार लगाने पर सभी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
प्राइवेट बैंककर्मी को पीटा, रिपोर्ट
बांदा। शहर कोतवाली क्षेत्र के मढ़ियानाका निवासी संजीव द्विवेदी के मुताबिक, बेटा शिवम द्विवेदी प्राइवेट बैंक में फाइनेंस का कर्मचारी है। रात करीब साढे़ नौ बजे बैंक बंद होने के बाद बाइक से घर के निकला तो रास्ते में रामलीला मैदान के पास निवासी शंभू धुरिया अपने दो साथियों के साथ आया। और हमला करते हुए गालीगलौज व मारपीट करने लगा। तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के पिता की तहरीर पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।