Court Appearance of Four Accused in Sexual Exploitation and Human Trafficking Case यौन शोषण के चारों आरोपियों की पेशी, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsCourt Appearance of Four Accused in Sexual Exploitation and Human Trafficking Case

यौन शोषण के चारों आरोपियों की पेशी

Banda News - बांदा। संवाददाता यौन शोषण व मानव तस्करी के मामले के चारों आरोपितों की गुरुवार

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 10 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
यौन शोषण के चारों आरोपियों की पेशी

बांदा। संवाददाता यौन शोषण व मानव तस्करी के मामले के चारों आरोपितों की गुरुवार को एसएसएसटी न्यायालय में पेशी हुई। इस मामले में अब तक किसी ने भी जमानत अर्जी नहीं डाली है। पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

शहर के जिला परिषद चौराहा निवासी आटो पार्टस व्यापारी आशीष अग्रवाल, डीएवी इंटर कॉलेज रोड निवासी गुटखा व्यवसाई स्वतंत्र साहू, पल्हरी रोड निवासी ठेकेदार लोकेंद्र सिंह चंदेल व खूंटी चौराहा निवासी व्यवसाई नवीन विश्वकर्मा को गुरुवार को जेल से एससीएसटी न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया। पेशी के दौरान आरोपी अपना मुंह छिपाकर कोर्ट में दाखिल हुए। सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि चारों आरोपियों की पेशी हुई है। अभी इस केस की विवेचना चल रही है। पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है। चारों आरोपियों ने अब तक अपनी जमानत अर्जी भी नहीं डाली है। पेशी के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया है। पेशी की अगली तारीख 23 अप्रैल निर्धारित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।