DM Shashank Tripathi Inspects Parijat Dham for Development and Beautification पारिजात धाम का होगा सौन्दर्यीकरण, तालाब भी बनेगा, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsDM Shashank Tripathi Inspects Parijat Dham for Development and Beautification

पारिजात धाम का होगा सौन्दर्यीकरण, तालाब भी बनेगा

Barabanki News - सिरौलीगौसपुर में डीएम शशांक त्रिपाठी ने पारिजात धाम का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास और सौंदर्यीकरण के लिए दिशा-निर्देश दिए, जिसमें सफाई, तालाब निर्माण और लाइट मरम्मत शामिल हैं। उन्होंने पारिजात वृक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 23 April 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
पारिजात धाम का होगा सौन्दर्यीकरण, तालाब भी बनेगा

सिरौलीगौसपुर। पारिजात के दिन जल्द ही बहुरेंगे। इसे लेकर बुधवार को डीएम शशांक त्रिपाठी ने सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के बरौलिया गांव स्थित पारिजात धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाभारत कालीन इतिहास समेटे पारिजात के विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए निर्देश दिया। हिन्दुस्तान ने विश्व धरोहर दिवस पर 18 अप्रैल को पारिजात वृक्ष व स्थल उपेक्षा का शिकार, विकास का इंतजार खबर का प्रमुखता से प्रकाशन किया था। इसे लेकर बुधवार को डीएम शशांक त्रिपाठी ने पारिजात धाम पहुंचक दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने परिसर में फैली गंदगी की सफाई और कूड़ा निस्तारण के लिए उचित स्थान चिन्हित करने को कहा। उन्होंने परिसर में अधूरे पड़े तालाब का निर्माण कर उसके सौन्दर्यीकरण का भी निर्देश दिया। इसके सात ही उन्होंने लॉन में नई घास लगवाने और नर्सरी के रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में खराब पड़ी लाइटों की मरम्मत करने के साथ बंद पड़ी कैंटीन को पुन: चालू करने का भी निर्देश दिया। डीएन ने कहा कि पारिजात वृक्ष के संरक्षण के लिए नियमित रूप से दवाइयों का छिड़काव किया जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रीति सिंह, तहसीलदार शरद सिंह, बीडीओ अदिति श्रीवास्तव, वन क्षेत्राधिकारी अल्पना पांडे आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।