बच्चों के सर्वांगीण विकास को योग जरूरी
Bareily News - फतेहगंज पश्चिमी में मॉडल स्कूल अगरास प्रथम में वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि नरेंद्र नाथ खुराना ने बच्चों के विकास के लिए योग और शारीरिक शिक्षा का महत्व बताया। कार्यक्रम में छात्राओं ने...

फतेहगंज पश्चिमी। मॉडल स्कूल अगरास प्रथम में मंगलवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विश्व जागृति मिशन के कोषाध्यक्ष नरेंद्र नाथ खुराना ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योग और शारीरिक शिक्षा का ज्ञान देना आवश्यक है। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कक्षा-पांच के बच्चों की विदाई की। इस दौरान छात्रों को स्टेशनरी किट बांटी। सीमारानी के संचालन में हुए कार्यक्रम में संदीप जैन, विकास जैन, अखिलेश, रजनी गंगवार, सविता आर्य, हिमांशु छाबड़ा आदि मौजूद रहे। वहीं मीरगंज में कंपोजिट विद्यालय धनेटा में वार्षिक उत्सव मनाया। बच्चों ने सरस्वती वंदना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रधान अध्यापक रामप्रसाद, वीर सिंह, जगत पाल मौर्य, गोविन्द चतुर्वेदी, किरन, डॉ. सुमन लता, उषा सक्सेना, सरिता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।