Corruption Uncovered at Madhyanchal Electricity Distribution Viral Video of Executive Engineer Mahavir Singh Emerges अब लिफाफा लेकर फाइल में हस्ताक्षर करने का अधिशाषी अभियंता का वीडियो वायरल, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCorruption Uncovered at Madhyanchal Electricity Distribution Viral Video of Executive Engineer Mahavir Singh Emerges

अब लिफाफा लेकर फाइल में हस्ताक्षर करने का अधिशाषी अभियंता का वीडियो वायरल

Bareily News - मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में भ्रष्टाचार के आरोपों की परतें खुलती जा रही हैं। हाल ही में, अधिशासी अभियंता महावीर सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक व्यक्ति से सफेद लिफाफा लेते और फाइल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 22 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
अब लिफाफा लेकर फाइल में हस्ताक्षर करने का अधिशाषी अभियंता का वीडियो वायरल

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में भ्रष्टाचार की परतें दिन प्रतिदिन खुलती जा रही है। शहर में लागू वर्टिकल व्यवस्था में 33 केवी वर्टिकल के अधिशासी अभियंता महावीर सिंह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह सफेद कागज का लिफाफा लेने के बाद फाइल में हस्ताक्षर करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो 21 मार्च 2025 की दोपहर 12:18 मिनट का है। अधिशासी अभियंता 33 केवी वर्टिकल महावीर सिंह के कार्यालय के अंदर का ही वायरल वीडियो है। दो मिनट 14 सेकेंड के इस वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति उनके कार्यालय में आता है और फाइल से एक सफेद रंग का लिफाफा देता है जिसे वह दराज में रख लेते हैं।

इसके बाद सामने वाले व्यक्ति द्वारा दी गई फाइल को वह देखते हैं और कुछ देर में ही उसमें हस्ताक्षर करते हैं। साइन होने के बाद लिफाफा देने वाला व्यक्ति चला जाता है। उसके जाते ही अधिशासी अभियंता भी अपनी कुर्सी से उठते हैं और मेज की दराज से लिफाफा निकालकर जेब में रखने के बाद कार्यालय से चले जाते हैं। हिन्दुस्तान किसी भी वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है। वीडियों में लिफाफा देने वाला का चेहरा छिपाया सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अधिशासी अभियंता के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे से ही रिकार्ड किया हुआ है। वीडियो में उनको लिफाफा देने वाले के चेहरे को छिपा दिया गया है। इतना स्पष्ट है कि उनके कार्यालय के ही किसी कर्मचारी ने यह वीडियो वायरल किया है। इस संबंध में पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई कॉल रिसीव नहीं की साथ ही भेजे गए मैसेज का भी जवाब नहीं दिया। वहीं इस मामले में मुख्य अभियंता वितरण ज्ञान प्रकाश ने बताया कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। जांच पूरी होने से पहले आया दूसरा वीडियो इससे पहले 17 मार्च का वीडियो 16 मई को ठेकेदार से नोटों की गड्डी लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह व अधिशासी अभियंता सत्येंद्र चौहान को जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में देने को कहा था। जांच पूरी होती उससे पहले दूसरा वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में लिखा है कि उच्च अधिकारियों व सहयोगियों की मिली भगत से ठोस सबूत होने के बाद भी महावीर सिंह को सफलता मिली। अब पार्ट दो में नए साथी के साथ हैं। अब आगे किसका सहयोग मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।