Couple Attacked Over Wall Construction Dispute in Azampur Village घर में घुसकर दंपत्ति पर हमला, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCouple Attacked Over Wall Construction Dispute in Azampur Village

घर में घुसकर दंपत्ति पर हमला

Bareily News - मकान की दीवार निर्माण को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने घर में घुस कर दंपत्ति पर हमला कर दिया। जिससे पति पत्नी घायल हो गए। घायल ने आरोपियों के खिलाफ

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 4 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर दंपत्ति पर हमला

मकान की दीवार निर्माण को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने घर में घुस कर दंपत्ति पर हमला कर दिया, जिससे पति पत्नी घायल हो गए। घायल ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खमरिया आजमपुर गांव निवासी ग्रामीण मकान का निर्माण करा रहा हे। उसकी जमीन से लगा महेश चंद्र शर्मा का खेत है। ग्रामीण मकान की दीवार सीधी बनाना चाहता है। दीवार सीधी करने पर महेश चंद्र शर्मा के खेत से कुछ जमीन जा रही है। जिससे वह दीवार सीधी करने का विरोध कर रहे हैं।

इसको लेकर शनिवार को विवाद हो गया। ग्रामीण अपने परिजनों के साथ महेश चंद्र शर्मा के घर में घुस गया। उन्होंने महेश चंद्र शर्मा और उनकी पत्नी निर्मला शर्मा पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी धमकी देकर भाग गए। परिजन घायल दंपत्ति को लेकर थाने पहुंचे। घायल ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।