गेंहू के खेत में लगी आग से 40 बीघा फसल जली
Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। गेंहू की पकी फसल में अचानक आग लग गई। जिससे किसान की 40 बीघा की फसल जल कर राख हो गई। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझा
मीरगंज, संवाददाता।
गेहूं की पकी फसल में अचानक आग लग गई। आग से किसान की 40 बीघा की फसल जल कर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। खेत से लपटें उठती देखकर किसानों में अफरा तफरी मच गई।
गुलड़िया गांव के किसान शानू पुत्र मुन्ना मुखिया के खेत में रविवार को आग लग गई। कुछ ही देर में लपटें उठनी लगीं। लपटें उठती देखकर किसान मौके पर पहुंचे। किसी ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। किसान आग को फैलने से रोकने के उपाय में जुट गए। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग बुझाई। आग से शानू के 50 बीघा खेत में से 40 बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। शानू के खेत को चुन्नी लाल निवासी दुवाट मिलक ने ठेके पर लेकर गेहूं बोया था। खेत में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है। ग्रामीण जलती बीड़ी फेंकने से आग लगने का अनुमान लगा रहे हैं। अग्निशमन विभाग के केंद्र प्रभारी ने बताया आग का कारण स्पष्ट नहीं है। एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया लगभग 20 बीघा फसल जल गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।