कमेटी के नाम पर 95 हजार ठगे, चार पर रिपोर्ट
Bareily News - गांव रम्पुरा भोपतनगर के आकिब अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी चचेरी साली और अन्य चार लोगों ने उन्हें 20 माह तक कमेटी चलाने का झांसा देकर 5,000 रुपये प्रति माह लिए। जब उन्होंने कमेटी की रकम मांगी,...

बरसेर/व्योंधन खुर्द। गांव रम्पुरा भोपतनगर के आकिब अली ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि दो साल पहले उनकी सगी चचेरी साली नूरवी, फरहा नाज तथा दो अन्य मेराजुद्दीन और अजहरुद्दीन रामपुर से उनके पास आए। उन्होंने कमेटी चलाने की बात कहकर पांच हजार रुपये महीने का 20 माह तक के लिए सदस्य बना लिया। उन्होंने बैंक के माध्यम से 19 माह तक पांच हजार की किश्तें जमा कर दीं। अंत में जब उन्होंने कमेटी मांगी तो वे टालमटोल करते रहे। इंतजार के बाद जब वह रामपुर उनके पास गए, तब उन्होंने रकम देने के बजाए सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पिटाई कर दी। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।