बाबा साहेब को लेकर हुई क्विज प्रतियोगिता
Bareily News - आंवला। डॉ० राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ० महाराणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में भारत रत्न

आंवला। डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. महाराणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता हुई। प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह ने छात्र-छात्राओं को आम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताया। अधिकारी प्रो. राममूर्ति व प्रो. देवीशरण के निर्देशन में स्टाफ ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पार्पित किए। भाषण में शालिनी मौर्य, श्रद्धा, स्वीटी गंगवार तथा क्विज प्रतियोगिता में अनुराधा, संध्या मौर्य, ज्योति यादव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।