पेट्रोल पंप के सेल्समैन को सड़क पर गिराकर लूटा
Bareily News - फोटो- पेट्रोल पंप का सेल्समेन जसवीर फरीदपुर, संवाददाता। थानाक्षेत्र में ड्यूटी करके लौट रहे पेट्रोल

फरीदपुर। थानाक्षेत्र में ड्यूटी करके लौट रहे पेट्रोल पंप के सेल्समैन को बाइक सवार बदमाशों ने सड़क पर गिराकर नकदी और मोबाइल लूट लिया। सेल्समैन ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरीदपुर के बकैनिया गांव के जसवीर भुता रोड पर स्थित पहलऊ गांव के पास इंडियन ऑयल के एनएस फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम 8:30 बजे ड्यूटी करके बाइक से अपने घर लौट रहे थे। पहलऊ मंदिर से आगे फरीदपुर इलाके में भुता बाईपास के तिराहे पर बाइक सवार पांच बदमाशों ने उन्हें डंडे मारकर गिरा दिया। बाइक गिरते ही बदमाशों ने उनसे मोबाइल और जेब में रखे 400 रुपये लूट लिए। भागने के दौरान एक कार सामने से आने पर बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए। सेल्समैन ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में मामला संदिग्ध पाया गया है। जांच करके मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।