Petrol Pump Salesman Robbed by Bike-Borne Thieves in Faridpur पेट्रोल पंप के सेल्समैन को सड़क पर गिराकर लूटा, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPetrol Pump Salesman Robbed by Bike-Borne Thieves in Faridpur

पेट्रोल पंप के सेल्समैन को सड़क पर गिराकर लूटा

Bareily News - फोटो- पेट्रोल पंप का सेल्समेन जसवीर फरीदपुर, संवाददाता। थानाक्षेत्र में ड्यूटी करके लौट रहे पेट्रोल

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 9 April 2025 06:23 AM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल पंप के सेल्समैन को सड़क पर गिराकर लूटा

फरीदपुर। थानाक्षेत्र में ड्यूटी करके लौट रहे पेट्रोल पंप के सेल्समैन को बाइक सवार बदमाशों ने सड़क पर गिराकर नकदी और मोबाइल लूट लिया। सेल्समैन ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरीदपुर के बकैनिया गांव के जसवीर भुता रोड पर स्थित पहलऊ गांव के पास इंडियन ऑयल के एनएस फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम 8:30 बजे ड्यूटी करके बाइक से अपने घर लौट रहे थे। पहलऊ मंदिर से आगे फरीदपुर इलाके में भुता बाईपास के तिराहे पर बाइक सवार पांच बदमाशों ने उन्हें डंडे मारकर गिरा दिया। बाइक गिरते ही बदमाशों ने उनसे मोबाइल और जेब में रखे 400 रुपये लूट लिए। भागने के दौरान एक कार सामने से आने पर बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए। सेल्समैन ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में मामला संदिग्ध पाया गया है। जांच करके मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।