विंडरमेयर थियेटर में 24 मई को होगा मुशायरा
Bareily News - विंडरमेयर थियेटर में 24 मई को होगा मुशायरा -फहमी बदायूनी फाउंडेशन की तरफ से

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। विंडरमेयर थियेटर में आगामी 24 मई को फहमी बदायूनी फाउंडेशन की तरफ से मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कई नामचीन शायर और शायरा शिरकत करेंगे। आयोजन में शायरी के साथ-साथ शारिक कैफ़ी की किताब पर चर्चा भी होगी। कार्यक्रम की एक विशेष प्रस्तुति शायर शारिक कैफ़ी की किताब पर केन्द्रित होगी। इस परिचर्चा में शायर फ़रहत एहसास, उपन्यासकार खालिद जावेद और वरिष्ठ पत्रकार प्रभात सिंह हिस्सा लेंगे। यह सत्र समकालीन उर्दू शायरी और साहित्यिक रुझानों को लेकर विमर्श का मंच बनेगा। मुशायरे में फरहत एहसास, शारिक कैफी, अमीर इमाम, सुहैल आज़ाद, रहील सक़लैनी, विनीता आश्ना, भावना श्रीवास्तव, अब्बास कमर, आशु मिश्रा, चराग शर्मा, बालमोहन पांडेय और अहमद अज़ीम जैसे शायर हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम सभी साहित्य प्रेमियों के लिए खुला रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।