Bike Theft and Robbery Incident in Walterganj Victim Loses Cash and Valuables लिफ्ट देने से इंकार पर छीनी बाइक, नकदी व अंगूठी , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBike Theft and Robbery Incident in Walterganj Victim Loses Cash and Valuables

लिफ्ट देने से इंकार पर छीनी बाइक, नकदी व अंगूठी

Basti News - - वाल्टरगंज थाने के बहेरिया चौराहे के पास सोमवार दोपहर हुई घटना - वाल्टरगंज थाने के बहेरिया चौराहे के पास सोमवार दोपहर हुई घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 8 April 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
लिफ्ट देने से इंकार पर छीनी बाइक, नकदी व अंगूठी

वाल्टरगंज (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बहेरिया चौराहे के पास बाइक सवार युवक के साथ छिनैती की घटना सामने आई है। आरोप है कि लिफ्ट देने से मना करने पर दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने उसकी बाइक, 26 हजार सात सौ रुपये नबदी, अंगूठी व चेन छीनकर भाग निकले। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर ही है। गौर थानाक्षेत्र के कवलसिया निवासी काशीनाथ ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि सोमवार को दोपहर वह बाइक से अपने एक करीबी से मिलने अस्पताल जा रहे थे, जिनकी आंख का ऑपरेशन होना था। इसीकारण जेब में अधिक पैसे रखे थे। आरोप है कि बस्ती की तरफ जाते समय वाल्टरगंज थाने के बहेरिया चौराहे के पास सफेद रंग की कार में सवार तीन लोगों ने उन्हें रोका। उनमें से एक ने बस्ती तक चलने के लिए लिफ्ट मांगी। जान-पहचान न होने के कारण काशीनाथ ने लिफ्ट देने से मना कर दिया। इस बात पर कार में बैठे तीनों बदमाश निकले और जबरन उनकी बाइक की चाभी ले ली। बाइक के साथ ही सोने की अंगूठी, चेन और 26 हजार 700 रुपये भी छीन लिए। विरोध करने पर मारापीटा भी। बदमाशों के भाग जाने के बाद पीड़ित काशीनाथ ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही थाने पर पहुंचकर तहरीर उचित कार्रवाई की मांग की। सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी का कहना है कि घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। जांच-पड़ताल में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।