मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला में डायरिया के आए अधिक रोगी
Basti News - बस्ती में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। अधिकांश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एलोपैथ चिकित्सक अनुपस्थित रहे, जिससे मरीज बिना उपचार लौट गए। डायरिया के मरीज अधिक थे।...

बस्ती, निज संवाददाता। जिले के 39 पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। अधिकांश पीएचसी पर एलोपैथ के चिकित्सक नदारद रहे। आयुष चिकित्सक और फार्मासिस्ट ही उपचार किए और दवाएं बांटी। इससे तमाम मरीज बिना उपचार के निराश लौट गए। डायरिया के मरीज अधिक रहे। मंशा है कि जिले स्तर की तरह ग्रामीण क्षेत्र के पीएचसी पर भी ओपीडी जैसी सुविधा मिले। इसके लिए रविवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन, चिकित्साधिकारियों की उदासीनता के कारण और मेले में अव्यवस्था के कारण मरीजों को उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही। नगरीय पीएचसी नरहरिया में डॉ. आरपी सिंह और बरदहिया में डॉ. इंद्रावती कुमारी ने जांच की।
यहां मरीजों की सेहत जांची गई। अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सच्चिदानंद चौरसिया ने मेले की जांच कर हकीकत जांची। कुदरहा संवाद के अनुसार पीएचसी कुदरहा पर मेला प्रभावित रहा। गौर संवाद के अनुसार पीएचसी पीएचसी वेलघाट में 35 मरीज आए जिनका इलाज डॉ. प्रेमचंद ने किया। फार्मासिस्ट राजेश कुमार सिंह ने दवा दिया। पीएचसी मुसहा में 39 मरीज आए। यहां एलोपैथ डॉक्टर न होने से आयुष चिकित्सक डॉ. नफीस खान ने दवा दी। पीएचसी न्यू हलुवा बाजार में 30 मरीज आए। चिकित्सक न होने के कारण संविदा फार्मासिस्ट बीआर प्रजापति ने दवा दिया। वार्ड ब्वॉय रवीश मणि त्रिपाठी, एलटी विनय शुक्ला ने सहयोग किया। भानपुर संवाद के अनुसार पीएचसी सगरा, पीएचसी परसाकुतुब व पीएचसी करमहिया में 105 मरीज आए। डॉ. बृजनदंन मोदनवाल, डॉ. अमिष कुमार और डॉ. अजय कुमार ने बताया कि अस्पतालों में डायरिया व बुखार के अधिक मरीज आए। गनेशपुर संवाद के अनुसार पीएचसी हरदी बाबू में 33 मरीज आये। चिकित्सक न होने के कारण फार्मासिस्ट धर्मेन्द्र चौधरी ने जांच-पड़ताल कर किया और दवा दी। --- आरोग्य मेले में मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण हर्रैया। पीएचसी काशीपुर में 28 मरीज आए, जिनका परीक्षण कर उपचार किया गया। डॉ. अभय सिंह ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। फर्मासिस्ट अनिल चौधरी ने दवा वितरण किया। पीएचसी बेलभरिया रामगुलाम में होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. धर्मेद्र शर्मा और डॉ. आनंद भारती ने 25 मरीजों का उपचार किया। फार्मासिस्ट सूर्य प्रकाश तिवारी ने दवाएं बांटी। पीएचसी इंदौली में डॉ. उमेश चतुर्वेदी ने 17 मरीजों की जांच कर दवा वितरण कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।