पेड़ों की सुरक्षा के लिए की कटाई, छंटाई व सिंचाई
Basti News - बस्ती, हिटी। समाजसेवी गौहर अली ने अपने साथियों के साथ रविवार को डीएम

बस्ती, हिटी। समाजसेवी गौहर अली ने अपने साथियों के साथ रविवार को डीएम कार्यालय, रजिस्ट्री दफ्तर और स्टेडियम के पास लगे हुए पौधों का कटाई छटाई किया। बताया कि इन दिनों गर्मी का कहर जारी है, तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इसका असर इंसानों के साथ-साथ पेड़-पौधों पर भी पड़ रहा है। गर्मी से इनका बचाव बहुत जरूरी है। गौहर अली ने बताया की गर्मी के दिनों में पेड़ पौधे हमें जीवन दायिनी हवा, छाया देते हैं। जिन स्थानों पर पेड़ पौधे नहीं हैं वहां लोग परेशान हो जाते हैं। धरती पर हरियाली को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
अजीत सिंह यादव, राहुल कुमार, दिलीप कुमार आदि ने भी योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।