Stock Market Crash Investors in Basti Lose 35 Crore in a Day बस्ती के निवेशकों का एक झटके में डूबा 35 करोड़, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsStock Market Crash Investors in Basti Lose 35 Crore in a Day

बस्ती के निवेशकों का एक झटके में डूबा 35 करोड़

Basti News - बस्ती जिले के निवेशकों को शेयर बाजार के अचानक गिरने से लगभग 35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। एक दिन में शेयर खरीदने और बेचने वाले निवेशक सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। हालांकि, दीर्घकालिक निवेशक थोड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 8 April 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
बस्ती के निवेशकों का एक झटके में डूबा 35 करोड़

बस्ती। शेयर बाजार के अचानक धड़ाम होने से बस्ती जिले के निवेशकों का तकरीबन 35 करोड़ रुपये एक झटके में डूब गए। लगातार गिरते शेयर बाजार को देख निवेशकों के होश उड़ गए। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए। इन सबके बीच लंबे समय के लिए निवेश करने वाले निवेशक थोड़ी निश्चिंत मुद्रा में दिखे। कम समय यानी एक ही दिन में शेयर खरीदने और बेचने का कार्य करने वालों को जरूर बड़ा झटका लगा है। सोमवार को दिन कई निवेशक पूरे दिन मोबाइल से चिपके रहे और शेयर मार्केट का हर अपडेट लेते दिखे। एक अनुमान के अनुसार में जिले में वर्तमान समय में करीब सवा लाख लोग शेयर बाजार में विभिन्न माध्यमों से निवेश करते हैं। इसमें लांग टर्म में निवेश करने वालों के लिए लोग थोड़ा कम परेशान दिखे। हालांकि उनका भी अच्छा-खासा नुकसान हुआ है और मुनाफे का ग्राफ घटकर नीचे आ गया है। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट सीए सौरभ पांडेय ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार अधिकतर लोगों का 40 से 50 हजार रुपये इस भूचाल में डूब गया। इसमें सबसे बड़ी संख्या तत्काल खरीदारी कर शेचर बेचने वालों की भी है। यूएसए की पालिसी के चलते हुए नुकसान में पांच प्रतिशत तक का घाटा सबको झेलना ही पड़ा है। जबतक मार्केट बाटम में न आ जाए और स्थिर न हो तब तक छोटा निवेश घातक है। निवेशक संजय, अमित सिंह ने बताया अचानक मार्केट में आए भूचाल से नुकसान हुआ है। शेयर बाजार उठने का इंतजार करेंगे। बताया कि लंबे समय के लिए शेयर लगाए हैं, जिस दिन बढ़ेगा यदि फायदे में होंगे तो उसकी भरपाई हो जाएगी। अभी तो नुकसान उठाना ही पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।