Weather Disrupts Wheat Crop Farmers Face Increased Losses Due to Repeated Rainfall मौसम ने लिया करवट, भोर में चमक के साथ हुई बरसात , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsWeather Disrupts Wheat Crop Farmers Face Increased Losses Due to Repeated Rainfall

मौसम ने लिया करवट, भोर में चमक के साथ हुई बरसात

Basti News - बस्ती में मौसम ने एक बार फिर करवट लिया, जिससे किसानों की गेहूं की फसल भींग गई। बुधवार और शुक्रवार रात हुई बारिश ने फसल को नुकसान पहुँचाया। अब किसानों को चिंता है कि बार-बार बारिश से गेहूं के दाने काले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 13 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
मौसम ने लिया करवट, भोर में चमक के साथ हुई बरसात

बस्ती, निज संवाददाता। मौसम ने शनिवार भोर में एक बार फिर करवट लिया। चमक के साथ हल्की बरसात हुई। बुधवार रात व गुरुवार दोपहर में हुई भारी बारिश के कारण गेहूं की फसल भींग गई थी। किसान फसल को अभी सुखा ही रहे थे कि शुक्रवार रात एक बार फिर हल्की बरसात हो गई। जिन किसानों की फसल खेत में है, उसके पानी में भींगने के बाद खराब होने की संभावना और बढ़ गई है। अप्रैल माह में अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण खेतों में खड़ी फसल व काटकर खेत में छोड़े गए गेहूं के बोझ को काफी नुकसान हुआ है। बुधवार रात में तेज हवा चलने के बाद हल्की बारिश हुई। अगले दिन दोपहर के समय कुछ समय के लिए ठीकठाक बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि खेतों में कीचड़ हो गया। गेहूं की फसल पूरी तरह भींग गई। शुक्रवार को किसानों ने भींगी फसल को सुखाना शुरू किया था। शनिवार भोर में एक बार फिर बारिश होने के बाद किसानों की उम्मीद पर पानी फिर गया। किसानों का कहना है कि बार-बार फसल भीगने से नुकसान बढ़ जाएगा। गेहूं के दाने काले पड़ जाएंगे, जिससे उसे बेचने पर दाम कम मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।