Tragic Discovery Two Children s Bodies Found in Pond Search for Missing Woman and Child Continues दो बच्चों का तालाब में मिला शव, सनसनी, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsTragic Discovery Two Children s Bodies Found in Pond Search for Missing Woman and Child Continues

दो बच्चों का तालाब में मिला शव, सनसनी

Bhadoni News - सुरियावां के शेरपुर गोपलहां जद्दूपुर गांव में तालाब में दो बच्चों के शव मिले। अंजू देवी नामक महिला तीन बच्चों के साथ रात में गायब हो गई थी। तालाब के पास चप्पल और मोबाइल मिलने पर खोज शुरू की गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 10 April 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
दो बच्चों का तालाब में मिला शव, सनसनी

सुरियावां। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गोपलहां जद्दूपुर गांव स्थित एक तालाब में दो बच्चों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जबकि एक बच्चे संग महिला की तलाश तालाब में पुलिस टीम और गोताखोर द्वारा की जा रही है। तीनों बच्चों संग महिला रात करीब दस बजे घर से गायब हो गई थी। सुबह तालाब तट पर मोबाइल और चप्पल मिलने पर लोगों ने तालाब में खोजना की शुरू। बताया जाता है कि शेरपुर गोपलहा गांव निवासी सुनील कुमार की पत्नी अंजू देवी तीन बच्चों संग बुधवार की रात करीब दस बजे बिना किसी को बताए गायब हो गई थी। रात भर परिजन खोजने में लगे रहे। सुबह लोग तालाब तट पर पहुंचे तो वहां चप्पल और मोबाइल बजता हुआ मिला। अनहोनी की आशंका में लोग तालाब में खोजना शुरू किए तो एक बच्चे का शव मिल गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस टीम स्थल पर पहुंच गई। दो घंटे खोज के बाद एक और बच्चे का शव मिल गया। तालाब में डूबा दो बच्चों का शव बरामद हो गया। जबकि महिला संग एक और बच्चे की तलाश तालाब में पुलिस और गोताखोर द्वारा की जा रही है। किस बात से नाराज होकर महिला ने तीनों बच्चों संग घर से निकल गई और तालाब में कूद गई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि ग्रामीण इस घटना को लेकर आपस में तरह-तरह की चर्चा करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।