आंगनबाड़ी नियुक्ति में रिश्वतखोरी और धांधली का आरोप
Bijnor News - गोहावर हल्लू की आंगनबाड़ी आवेदिका शिवानी ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को शिकायत की है, जिसमें उसने विभागीय धांधली और रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। उसने 6 अप्रैल को ऑनलाइन आवेदन किया था और वरीयता में...

नूरपुर। गोहावर हल्लू निवासी आंगनबाड़ी आवेदिका ने अपनी नियुक्ति को लेकर विभागीय धांधली व रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री व ज़िलाधिकारी से शिकायत की है। मंगलवार को गोहावर हल्लू निवासी शिवानी पुत्री परमवीर सिंह ने ऑनलाइन आवेदन की छायाप्रति के साथ ज़िलाधिकारी को प्रस्तुत व मुख्यमंत्री को प्रेषित शिकायत पत्र में कहा है कि उसने छः अप्रैल 24 को आंगनबाड़ी पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। वह वरीयता के आधार पर पात्रता की श्रेणी में प्रथम स्थान पर थी। लेकिन विभाग द्वारा मिलीभगत कर निम्न पात्रता श्रेणी की अन्य आवेदिका का चयन कर दिया। पीड़िता ने विभागीय धांधली एवं रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रथम वरीयता क्रम में होने के कारण उसने बालविकास परियोजना कार्यालय नूरपुर में लखनऊ से आई नियुक्ति लिस्ट सीडीपीओ से दिखाने को कहा तो उन्होंने न तो उसे लिस्ट दिखाई तथा न ही सूची चस्पा की। मांग करने पर नियुक्ति के लिए उससे मोटी रकम मांगते हुए उससे अभद्र व्यवहार कर कार्यालय से उसे भगा दिया। पीड़िता का आरोप है उसकी वरीयता के साथ कार्यालय स्तर पर धांधली की गई है।
प्रभारी ज़िला कार्यक्रम अधिकारी शीतल वर्मा एवं सीडीपीओ सतीश कुमार से इस विषय मे जानकारी के लिए कई बार कॉल की लेकिन दोनों ने फोन रिसीव कर कोई उत्तर नही दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।