Commissioner Orders Halt on ANM and CHO Transfers to Ensure Effective Health Services अब यूं ही नहीं हो सकेंगे सीएचओ व एएनएम के तबादले , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsCommissioner Orders Halt on ANM and CHO Transfers to Ensure Effective Health Services

अब यूं ही नहीं हो सकेंगे सीएचओ व एएनएम के तबादले

Bijnor News - मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने एएनएम और सीएचओ के अनावश्यक तबादलों पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बिना उचित कारण के तबादले स्वास्थ्य केंद्रों के कार्य और राष्ट्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 28 Feb 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
अब यूं ही नहीं हो सकेंगे सीएचओ व एएनएम के तबादले

सीएचओ व एएनएम के जब चाहे जहां मर्जी तबादले अब यूं ही नहीं हो सकेंगे। कमिश्नर मुरादाबाद मंडल आंजनेय कुमार सिंह ने गुरुवार को मंडलीय अफसरों की मीटिंग में इस पर रोष जताते हुए निर्देश दिए। गौरतलब है, कि कभी उचित कारणों से तो कभी बिना कारणों के भी सिफारिशों के चलते विभिन्न पीएचसी-सीएचसी से एएनएम अथवा हैल्थ एंड वेलनेस सेंटरों से सीएचओ के तबादले होने के मामले प्रकाश में आते रहे हैं। गुरुवार को मंडलीय प्रशासनिक अफसरों की मुरादाबाद में मीटिंग लेते हुए कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने इस पर रोष जताते हुए अनावश्यक तबादले न किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया, कि इन तबादलों से पीएचसी-सीएचसी व सेंटरों के कार्य ही प्रभावित नहीं होते, अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। मीटिंग में अन्य अफसरों के साथ हिस्सा लेकर लौटे एसीएमओ आरसीएच डा. सुशील कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, कि यह सही है कि कमिश्नर ने एएनएम व सीएचओ के तबादलों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।