पोल्ट्री फार्म बंद करने सहित कई समस्याएं उठाईं
Bijnor News - भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों ने समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने भागूवाला में चल रहे पोल्ट्री फार्म को बंद करने, अवैध कॉलोनी की जांच, और प्रदूषण रोकने जैसे मुद्दों पर एसडीएम को ज्ञापन...

भारतीय किसान यूनियन प्रधान की मासिक पंचायत में किसानो की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। भागूवाला में चल रहे पोल्ट्री फार्म को बंद कराने सहित कई मांगो को लेकर एसडीएम के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार ममता यादव को सौंपा। तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन प्रधान की मासिक पंचायत में किसानो ने समस्याओं को चर्चा की और एसडीएम के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार ममता यादव को सौंपा। ज्ञापन में भागूवाला में चल रहे पोल्ट्री फार्म को बंद कराने, वालिया होटल के निकट काटे गये आम के बाग पर कारर्वाई करने, अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी की जांच कराने, भागूवाला में टायर फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण को रोकने, विद्युत विभाग द्वारा अवैध वसूली पर रोक लगाने सहित कई समस्याएं रही।
पंचायत पवन पहलवान की अध्यक्षता और मंडल मीडिया प्रभारी रामोद कुमार के संचालन में जिला अध्यक्ष परविंदर बालियान, पश्चिमी युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष चौधरी आकाश डबास, महिला जिला अध्यक्ष रुखसाना उर्फ सोनी, मंडल उपाध्यक्ष सुमन कुमार, अल्ताफ अहमद, जाकिर मकरानी, शमशाद गुर्जर, आफताब अहमद, महबूब, प्रमोद कुमार, चौधरी दलबीर, पिंकूर ठाकुर, सचिन, नीरज बालियान, शोभित चौधरी, इरफान, हामिद, मौहम्मद आरिफ आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।