कामराजपुर की टीम ने जालपुर को हराकर जीता मैच
Bijnor News - सोफतपुर स्पोर्ट्स अकैडमी में हुए डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कामराजपुर की टीम ने जालपुर को हराकर जीत हासिल की। कामराजपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाए, जबकि जालपुर 57 रन ही बना सकी। जावेद...

सोफतपुर स्पोर्ट्स अकैडमी में आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कामराजपुर की टीम ने जालपुर को हराकर मैच जीता। बुधवार रात अंपायर दीपू व मिथुन की देखरेख में कामराजपुर और जालपुर की टीम के बीच मैच खेला गया। कामराजपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 6 विकेट पर जावेद के 18 रनों की बदौलत 59 रन बनाए। जालपुर की ओर से गेंदबाज सत्यवीर ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जालपुर की टीम 7 विकेट खोकर मात्र 57 रन ही बना सकी। जिसमें कुलदीप में सर्वाधिक 12 रंग बनाए। कामराजपुर की ओर से आर्यन ने तीन विकेट लिए। कामराजपुर के जावेद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अरुण कुमार, अजय, डालचंद पाल, तुषार, हर्ष, टीकम सिंह आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।