Punjab Murder Suspect Balkaar Singh Arrested After Five Years on the Run 25 हजार का ईनामी पांच साल बाद गिरफ्तार, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPunjab Murder Suspect Balkaar Singh Arrested After Five Years on the Run

25 हजार का ईनामी पांच साल बाद गिरफ्तार

Bijnor News - पंजाब के बलकार सिंह को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह पिछले पांच साल से फरार था और उस पर 25 हजार का इनाम था। उसे हीमपुर दीपा के गांव मीरपुर सीकरी में हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 17 April 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
25 हजार का ईनामी पांच साल बाद गिरफ्तार

हत्या के मामले में पांच साल से फरार चल रहे आरोपी बलकार सिंह निवासी पंजाब को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया। बताया जा रहा है आरोपी 25 हजार का इनाम भी घोषित था। थाना हीमपुर दीपा के क्षेत्र के गांव मीरपुर सीकरी निवासी मुख्तियार की 11 दिसंबर 2020 को खेत से वापस आते समय मक्खन सिंह निवासी गांव शेरो तरन तारन पंजाब, सुखविंदर निवासी जमालुद्दीनपुर, नीरज निवासी नारनौर चांदपुर, बलकार सिंह निवासी पंजाब, कौशिंदर निवासी गांव गामडी हस्तिनापुर मेरठ, दिलबाग गांव पुलाव पंजाब ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई साहब सिंह की ओर से छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया था। जबकि एक आरोपी बलकार सिंह निवासी पंजाब जो 25 हज़ार का ईनामी था वह काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।