सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला ‘सृजन का समापन
Bijnor News - उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग और वर्धमान कॉलेज बिजनौर द्वारा आयोजित 7 दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का समापन हुआ। मुख्य अतिथि अतुल द्विवेदी और प्राचार्य सीएम जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यशाला...

संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं वर्धमान कॉलेज बिजनौर के संयुक्त तत्वावधान में ‘सृजन ग्रीष्मकालीन सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का मंगलवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि अतुल द्विवेदी, प्रोफेसर सीएम जैन (प्राचार्य), प्रशिक्षक यशवंत जोशी व सांस्कृतिक समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को बाल वृक्ष देकर सम्मानित किया गया। सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला के अंतर्गत जो भी गतिविधियां कराई गई उसकी आख्या डॉ. रेनू चौहान द्वारा प्रस्तुत की गई। प्रतियोगिता के प्रमाण- पत्र मुख्य अतिथि, प्राचार्य व प्रशिक्षक द्बारा प्रदान किए गए। प्रमाण - पत्र के वितरण में डॉ. चारुदत्त आर्य, डॉ.बबीता चौधरी, डॉ. अंशु चौधरी, डॉ.टीना अग्रवाल, डॉ. शिवानी शर्मा , डॉ .पूजा सिंह आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अनामिका द्वारा किया गया। कार्यशाला में छात्रा, आयुषी, स्वाति, तान्या, कनन, पूजा आर्यन, मनतशा, मोनिका शीतल,शिफा,आरती,अंजलि, गतिका,कविता रानी, तेजस्वी, पार्वती आदि ने बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।