Police Conceal Gang Rape Case of Student for Six Days Pressure for Compromise जाम की चेतावनी के बाद पुलिस ने दर्ज किया गैंगरेप का मुकदमा, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Conceal Gang Rape Case of Student for Six Days Pressure for Compromise

जाम की चेतावनी के बाद पुलिस ने दर्ज किया गैंगरेप का मुकदमा

Bulandsehar News - एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को कोतवाली पुलिस ने छह दिन तक छुपाए रखा। पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाया गया। ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 23 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
जाम की चेतावनी के बाद पुलिस ने दर्ज किया गैंगरेप का मुकदमा

छात्रा को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले को कोतवाली पुलिस छह दिन से छिपाती रही। आरोप है कि पुलिस पीड़ित पक्ष पर छह दिन से समझौते का दबाव बना रही थी। ग्रामीणों के हाईवे पर जाम लगाने की चेतावनी के बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा था। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री शिकारपुर स्थित एक इण्टर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा है। विगत 16 मई की रात पढ़ाई नहीं करने पर उसकी पत्नी ने किशोरी को धमका दिया था।

इससे गुस्सा होकर छात्रा देर रात घर से बाहर सड़क पर चली गई। आरोप है कि इसी बीच गांव निवासी दो युवक छात्रा को अगवा कर पड़ोस के खेत में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। 17 मई को छात्रा के परिजन ने मामले का शिकायती पत्र कोतवाली में देकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन कोतवाली पुलिस पिछले छह दिन से घटना को छिपाती रही और परिवार को समाज में बदनामी होने का हवाला देकर आरोपितों से समझौते करने का दबाव बनाती रही, लेकिन ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मेरठ-बदायूं हाईवे को जाम करने की चेतावनी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया। कोतवाल चंदगीराम यादव ने बताया कि पीड़िता छात्रा के पिता की तहरीर पर उसी के गांव के रहने वाले पंकज और सागर के खिलाफ पोस्को एक्ट और सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।