दलहन और तिलहन की खेती के लिए किसानों को करें प्रेरित
Chandauli News - फोटो-27ए- कृषि विज्ञान केंद्र में गेहूं की उत्पादकता को देखते गेहूं विकास निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर विक्रांत सिंह फोटो-27ए- कृषि विज्ञान केंद्र मे

चंदौली, संवाददाता। आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या की ओर से जिले में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र पर बुधवार को गेहूं विकास निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर विक्रांत सिंह ने कृषि विज्ञानियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र के अधिकारी किसानों को दलहन और तिलहन की खेती के लिए प्रेरित करें। देश को अब दलहन एवं तिलहन उत्पादन में भी आत्मनिर्भर बनाना है। इससे पहले उन्होंने खेतों का भ्रमण किया एवं वैज्ञानिकों के साथ जनपद में लगाई जाने वाली फसलों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि चंदौली जनपद का क्रॉपिंग पैटर्न धान एवं गेहूं का है। लेकिन आने वाले समय में अधिक से अधिक दलहन एवं तिलहन उत्पादन की तरफ किसानों को प्रेरित करने की जरूरत है। जिले की भूमि और पारस्थितिकी को देखते हुए दलहन एवं तिलहनी फसलों व प्रजातियों का चयन करें। उन्होंने भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की भावी योजनाओं के विषय में वैज्ञानिकों को जानकरी दी। उनके अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने सलाह दी कि प्रक्षेत्र पर अच्छे बीज पौध एवं फलदार वृक्ष को तैयार कर किसानों में वितरित करें। इस दौरान उन्होंने बताया की पराली खेत में सड़कर मृदा की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में सहायक होती है। वहीं उसे जलाने से पर्यावरण को नुकसान होता है। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ नरेंद्र रघुवंशी, जिला कृषि अधिकारी विनोद यादव, डॉ अभयदीप गौतम, रितेश गंगवार, मनीष सिंह, डॉ अमित सिंह, डॉ प्रतीक सिंह एवं मनीष आजाद आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।