जिल में हीटवेव से बचाव का निर्देश जारी
Chandauli News - चंदौली में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में हीट वेव के प्रभावों को कम करने के लिए बैठक हुई। संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जिसमें जन जागरूकता, स्वास्थ्य प्रबंधन, और आवश्यक...

चंदौली। संवाददाता जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में हीट वेव के प्रभावों को कम करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस दौरान संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को हीटवेव प्रबंधन के लिए विभाग वार जिम्मेदारियों को अवगत कराते हुए उत्तरदायित्व सौंपा गया।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि हीट वेव पम्फलेट और पोस्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया गया सके। हीटवेट के प्रभाव को कम करने के लिए जनपद के प्रमुख स्थलों पर उचित प्रबंध किये जाये जैसे-निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था, जगह-जगह पर वाटर कूलर का प्रबंधन, जनमानस को देखते हुये छांव प्रदान करने के लिए शेड आदि व्यवस्था किए जाये। स्वास्थ्य विभाग में आशा, एएनएम की सहायता से ओरआरएस का पैकेटों का घर-घर वितरण किया जाये। स्वास्थय विभाग के चिकित्सकों कर्मियों का उपयुक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। जिससे कि हीटवेव सम्बन्धित बीमारियों को तत्काल पहचान करते हुए प्रभावितों का इलाज किया जाये, स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त चिकित्सक के साथ कैम्प बनाते हुए ओआरएस पैकेट का वितरण किया जाय। इसके अतिरिक्त समस्त इत्यादि व्यवस्था के साथ हीटवेव आईसोलेशन वार्ड बना लिया जाय। उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों, नायब तहसीलदार के माध्यम से हीटवेव के दौरान क्या करे व क्या न करें का ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार प्रसार करें।नगर पालिका, नगर पंचायतों, परिवहन विभाग की ओर से बस स्टैंड, मंदिर, धार्मिक स्थल एवं रेलवे स्टेशन आदि परिसरों में छाँव के लिए सेड एवं प्याऊ की व्यवस्था किये जाये। शिक्षा विभाग की तरफ से हीट वेव कि मौसम संबंधित चेतावनी के अनुसार स्कूल के समय में बदलाव किया जाये। स्कूलों में बाहरी फील्ड कि गतिविधियों को रोकने एवं स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल की व्यवस्था किया जाये। विद्युत विभाग हीटवेव के दौरान मुख्यतः पीक हीट आवर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे। जल निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। नगर पालिका, नगर पंचायत, श्रम विभाग द्वारा हीट वेव के परिप्रेक्ष्य में चिंहित संवेदनशील क्षेत्र एवं विभिन्न फैक्ट्रियों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल, छाँव क्षेत्र की व्यवस्था के साथ विभिन्न फैक्ट्रियों में पीक हीट आवर के दृष्टिगत कार्मिकों के ड्यूटी की समय सारणी में बदलाव किया जाए। पशुपालन विभाग समस्त गौशालाओं में पेयजल, समय-समय पर पानी का छिड़काव, विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए। खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पशु आश्रम स्थलों में पशुओं हेतु सूती बोरे से टीनशेड के चारों तरफ लगवा कर ढक दिया जाय। साथ ही स्प्रिंकलर की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि पशुओं को गर्मी में आंच न लगें। खराब हैण्ड पम्पों तत्काल ठीक करा लिया जाय। रिबोर के नाम पर धन उगाही कत्तई बर्दाश्त नहीं होगी किसी जगहों पर शिकायत मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित होगी। पंचायतराज विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। अग्निशमन विभाग अपने संयत्रों को सुदृढ़ कर लिया जाय, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अग्नि से बचाव हेतु जागरूक किया जाए। नौगढ़ क्षेत्र में ट्रैक्टर चलित पानी टैंक की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए किसी जगहों या कोई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए संबंधित अधिकारीगण पूरी कार्ययोजना बनाए और कार्य कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।