जल निगम से घरों तक नहीं पहुंच रहा है पानी, उपभोक्ता परेशान
Chandauli News - टांडा कला के नादी निधौरा गांव में गर्मी की शुरुआत के साथ ही पेयजल संकट बढ़ गया है। जल निगम की पानी टंकी से पानी नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हैं। तकनीकी खराबी के कारण सप्लाई बाधित है, जिससे पानी की...

टांडा कला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नादी निधौरा ग्राम सभा में गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट गहराने लगा है। जल निगम की पानी टंकी से पानी नहीं मिलने से गर्मी में उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 15000 की आबादी वाले इस गांव में पानी टंकी लगाई गई है। इससे पानी की सप्लाई होती थी लेकिन विगत कुछ दिनों से कोई तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ओवर हैड टैंक से सप्लाई नहीं हो रही है। जिससे पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ओवरहेड से सप्लाई नहीं होने से घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ट्यूबवेल से सीधे सप्लाई दी जा रही है। जिसके चलते पानी में आगे बढ़ने के लिए दबाव नहीं बन पा रहा है। जिससे घरों में पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। घरों के नलों की टोटियों से पानी पतली धार से गिर रहा है। इससे दैनिक नित्यक्रिया से लेकर पशुओं के सामने पानी की समस्या हो गई है। ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी से की गई लेकिन जलनिगम के अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना है कि कुछ तकनीकी खराबी होने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस और आकृष्ट कराते हुए नियमित पानी आपूर्ति कराने की मांग की है। चेताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ब्लाक कार्यालय एवं जल निगम कार्यालय का घेराव करेंगे। इसकी जिम्मेदाररी विभाग की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।