Amazon यूजर्स को बड़ा तोहफा! जब चाहे कैंसिल करें Prime Membership, वापस मिलेगा पूरा पैसा Big news for Amazon users Soon will allow full refunds on Prime membership cancellations, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big news for Amazon users Soon will allow full refunds on Prime membership cancellations

Amazon यूजर्स को बड़ा तोहफा! जब चाहे कैंसिल करें Prime Membership, वापस मिलेगा पूरा पैसा

अमेजन अगले महीने से अपनी प्राइम मेंबरशिप पॉलिसी में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। जिससे सब्सक्राइबर मेंबरशिप लेने के बाद अभी पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
Amazon यूजर्स को बड़ा तोहफा! जब चाहे कैंसिल करें Prime Membership, वापस मिलेगा पूरा पैसा

अमेजन यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल अमेजन अगले महीने से अपनी प्राइम मेंबरशिप पॉलिसी में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। Amazon ने अपनी प्राइम मेंबरशिप कैंसिल करने की पॉलिसी में बड़े बदलाव की घोषणा की है। जिससे सब्सक्राइबर मेंबरशिप लेने के बाद अभी पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

बिज़नेस स्टैण्डर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के हेल्प और कस्टमर सर्विस पेज के अपडेट में एक पॉलिसी को रिवाइज किया गया है जो 9 मई 2025 से लागू होगी। नई नीति के तहत, सब्सक्राइबर अपनी प्राइम मेंबरशिप को कभी भी रद्द कर सकते हैं।

Amazon Prime Membership के फायदे

Amazon प्राइम मेंबरशिप लेने पर आपको कुछ खास फायदे मिलते हैं:

- अमेजन कुछ प्रोडक्ट्स पर उसी दिन या अगले दिन फ्री डिलीवरी करता है।

- सिर्फ प्राइम मेंबर को कुछ खास छूट और ऑफर देता है। प्राइम मेंबर्स के लिए स्पेशल सेल चलता है।

- Amazon की वीडियो और म्यूज़िक सर्विस का फ्री एक्सेस, जैसे – Prime Video (वेब सीरीज, फिल्में) और Prime Music (गाने सुनने के लिए)

यानी, प्राइम मेंबर बनने पर आपको तेज़ डिलीवरी, एक्सक्लूसिव डील्स और एंटरटेनमेंट – सब कुछ एक साथ मिलता है।

ये भी पढ़ें:पहली सेल में ₹11,499 में मिल रहा 64MP AI कैमरा, 3D कर्वेड डिस्प्ले वाला Lava फोन

Amazon प्राइम मेंबरशिप कैंसिल करने की नीति में होने वाले हैं ये बदलाव

Amazon ने कहा कि कंपनी कैंसिल करने के प्रोसेस को "सरल" बना रही है। नई नीति के तहत, सब्सक्राइबर अपनी प्राइम मेंबरशिप रद्द कर सकते हैं और किसी भी समय पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते कि मेंबरशिप पीरियड के दौरान कोई खरीदारी न की गई हो या प्राइम लाभों का उपयोग न किया गया हो। यदि किसी लाभ का उपयोग किया गया है, तो रिफंड नहीं दिया जाएगा।

अभी है ये रूल

अमेजन अभी केवल तभी फुल रिफंड देता है जब मेंबरशिप कैंसिल तीन दिन के भीतर की जाती है या मुफ़्त ट्रायल से पेड में बदल दी जाती है। जब तक कि कोई लाभ का उपयोग नहीं किया गया हो। उपयोग किए गए लाभों के कीमत के आधार पर चार्ज लगाया जाता है।

ये भी पढ़ें:Xiaomi का धमाका: लॉन्च प्राइस से ₹12000 तक सस्ते मिल रहे 55 और 43 इंच Smart TV

Amazon Prime membership कैंसिल करने का तरीका

वेबसाइट के माध्यम से:

Step 1: अपने अमेज़न अकाउंट में लॉगिन करें।​

Step 2: "Your Account" में जाएं और "Prime" विकल्प चुनें।​

Step 3: "Manage Membership" पर क्लिक करें और फिर "End Membership" चुनें।​

मोबाइल ऐप के माध्यम से:

Step 1: अमेजन ऐप खोलें और नीचे दिए गए हैमबर्गर मेन्यू पर टैप करें।​

Step 2: "Prime" पर टैप करें।​

Step 3: "Manage My Membership" पर टैप करें, फिर "Manage Membership" चुनें।

Step 4: End Membership" पर टैप करें और निर्देशों का पालन करें।

ये भी पढ़ें:OnePlus की धमाकेदार सेल शुरू, ₹19000 तक सस्ते मिल रहे ये तगड़े फोन्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।