Wheat Purchase Begins at Madi Market Cooperative Society Amidst Delays मादी दुल्लह साधन सहकारी समिति पर गेहूं खरीद की हुई बोहनी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsWheat Purchase Begins at Madi Market Cooperative Society Amidst Delays

मादी दुल्लह साधन सहकारी समिति पर गेहूं खरीद की हुई बोहनी

Mau News - दोहरीघाट क्षेत्र में मादी बाजार साधन सहकारी समिति पर गेहूं खरीद की शुरुआत हुई। किसान संतोष राय ने 25 कुंतल गेहूं तौल कराई। केंद्र प्रभारी बरखू राजभर ने कहा कि किसानों का गेहूं अभी पूरी तरह तैयार नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 8 April 2025 01:39 PM
share Share
Follow Us on
मादी दुल्लह साधन सहकारी समिति पर गेहूं खरीद की हुई बोहनी

दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। बड़रॉव ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत मादी बाजार साधन सहकारी समिति पर मंगलवार को 22वें दिन गेहूं खरीद की बोहनी हो गई। केंद्र पर किसान संतोष राय का केंद्र प्रभारी बरखू राजभर ने मलापर्ण कर स्वागत किया। तथा किसान से कांटे का पूजन कराकर तौल शुरू कराई। केंद्र पर कुल 25 कुंतल धान की तौल हुई। साधन सहकारी समिति मादी दुल्लह को धान खरीद के लिए केंद्र बनाया गया है। लेकिन अभी गेहूं की फसल कटी न होने कारण किसान तौल कराने नहीं पहुंच रहे थे। मंगलवार को अतरसावा निवासी किसान संतोष राय ने 25 कुंतल गेहूं तौल कराकर शुभारंभ कराया। केंद्र प्रभारी बरखू राजभर ने बताया कि कांटा, झरना एवं डस्टर आदि की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। बताया किसानों का गेहूं अभी पूरी तरह तैयार नहीं हो सका है। जब भी किसान केंद्र पर गेहूं लेकर लाएंगे, खरीद कर ली जाएगी। 22 वें दिन एक किसान से 25 कुंतल धान खरीद हुई है। किसानों से भी संपर्क किया जा रहा है। अब धान खरीद रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। इस दौरान ज्ञानिश शुक्ल, गिरीश शुक्ल, आकाश राय, विजय राय, प्रेमप्रकाश पांडेय, चंद्रशेखर चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।