District Magistrate Chandramohan Garg Inspects Health Facilities and Wheat Procurement in Chanduali समय पर आएं और बाहर की दवा लिखने से बचें चिकित्सक, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsDistrict Magistrate Chandramohan Garg Inspects Health Facilities and Wheat Procurement in Chanduali

समय पर आएं और बाहर की दवा लिखने से बचें चिकित्सक

Chandauli News - नवागत डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण नवागत डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षणनवागत डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षणनवागत डीएम ने जिला अ

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 19 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
समय पर आएं और बाहर की दवा लिखने से बचें चिकित्सक

चंदौली। नवागत जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने बकाएदे इमरजेंसी समेत विभिन्न वार्डों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देखी। वहीं वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल किया। साथ ही साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान चिकित्सकों को समय पर आने और बाहर से दवाएं नहीं लिखने की हिदायत दी। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के अलावा इमरजेंसी में बेड बढ़ाने का भी का निर्देश दिया। उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की बिल्डिंग का भी मुआयना किया। नवागत जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने गुरुवार को जिले में कार्यभार ग्रहण करने बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विकास के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा को बेहतर करने की अपनी प्राथमिकता में रखा था। इसके दूसरे ही दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने जिला अस्पताल के निरीक्षण में बकाएदे इमरजेंसी, भर्ती वार्ड, लेबर वार्ड, बर्न वार्ड का जायजा लिया। मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त किया। जन औषधि एवं जिला अस्पताल के मेडिकल में दवाईयों की उपलब्धता देखी। इस दौरान डीएम ने चिकित्सकों को समय से ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखने और बाहर की दवाएं नहीं लिखने की हिदायत दी। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को छोटी-मोटी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही इमरजेंसी में बेड़ बढ़ाने का आदेश दिया। ताकि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो सके। उन्होंने सफाई व्यवस्था को भी बेहतर करने का निर्देश दिया। डीएम के निरीक्षण से चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान सीएमओ डा. वाईके राय मौजूद रहे।

नवीन मंडी में गेहूं खरीद की देखी स्थिति

चंदौली। नवागत जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने शुक्रवार को नवीन मंडी में पहुंचकर गेहूं खरीद का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मंडी में संचालित विभिन्न एजेंसियों के पांच क्रय केंद्रों पर खरीद की स्थित देखी। इस दौरान कुछ क्रय केंद्रों पर खरीद ठीक थी। लेकिन कुछ पर खरीद की स्थित काफी धीमी थी। इसपर उन्होंने नाराजगी जताते हुए खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी और क्रय केंद्र प्रभारियों को गांव-गांव में किसानों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा गेहूं की खरीद कराने का निर्देश दिया। ताकि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।