विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Chandauli News - चकिया विधानसभा को मिली चार एंबुलेंस की सौगात विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया और नौगढ़ के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मरीजों की समस्या को देखते हुए शासन ने चकिया विधानसभा में चार 102 और 108 के एंबुलेंस की सौगात दी है। बुधवार को विधायक कैलाश आचार्य ,सीएमओ डाक्टर वाई के राय और चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा के लिए एंबुलेंस को रवाना किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि केंद्र प्रदेश की भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ पहुंचा रही है। सीएमओ ने कहा कि चकिया महिला अस्पताल के लिए जल्द ही एक एमबीबीएस डॉक्टर की सौगात मिलेगी इसके लिए पत्राचार किया गया है। इस अवसर पर मंडल प्रभारी राकेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, प्रभारी डॉक्टर विकास सिंहा, डॉ अंशुल सिंह, डॉ रवि शंकर, चीफ फार्मासिस्ट आनंद मिश्रा, कैलाश जायसवाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।