Teachers Union Meeting Addresses NPS Issues in Uttar Pradesh एनपीएस कटौती का पैसा खाते में नहीं आने से शिक्षकों में आक्रोश, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTeachers Union Meeting Addresses NPS Issues in Uttar Pradesh

एनपीएस कटौती का पैसा खाते में नहीं आने से शिक्षकों में आक्रोश

Chandauli News - फोटो-25-शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पालिका इंटर कालेज में चर्चा करते शिक्षक फोटो-25-शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पालिका इंटर

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 11 April 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
एनपीएस कटौती का पैसा खाते में नहीं आने से शिक्षकों में आक्रोश

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को गर पालिका इंटर कॉलेज के सभागार में हुई। बैठक में जिले में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं व उनके समाधान की चर्चा की गई। पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतसेवक सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की लापरवाही के कारण अध्यापको के एनपीएस कटौती का पैसा उनके प्रान खाते में जमा नहीं हो रहा है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस बारे में डीआईओएस को ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन अब तक आश्वासन मिला और काम अब तक नहीं हुआ। कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर एनपीएस अपडेशन की समस्या का लिखित शिकायत करेगा। इसके बाद भी समाधान हीं हुआ तो कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान, अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षकों के जीपीएफ/पेंशन भुगतान, एनपीएस से ओपीएस के दायरे में आने वाले शक्षिकों की समस्या समाधान पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर अन्य वक्ताओं में वीरेंद्र प्रताप तिवारी, रामानंद यादव, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, प्रेमनारायण सिंह, असरे आलम, रवींद्रनाथ यादव, संतोष यादव, अतीक अहमद, लालजी प्रजापति, वीरेंद्र कुमार, छत्रपाल सिंह, अनिल यादव, दिलीप सिंह, अमरेंद्र सिंह, वकील अहमद, राजीव सिंह, शमशेर सिंह, छोटेलाल यादव, अमरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, आनंद सिंह, अर्पण कुमार मौजूद रहे। अध्यक्षता त्रिभुवन नारायण सिंह और संचालन विनोद प्रजापति ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।