CM Yogi distributed Rs 5 lakh loan without interest and guarantee to hundreds of youth subsidy will also be provided CM योगी ने सैकड़ों युवाओं को बांटा बिना ब्याज और गारंटी वाला पांच-पांच लाख लोन, सब्सिडी भी मिलेगी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi distributed Rs 5 lakh loan without interest and guarantee to hundreds of youth subsidy will also be provided

CM योगी ने सैकड़ों युवाओं को बांटा बिना ब्याज और गारंटी वाला पांच-पांच लाख लोन, सब्सिडी भी मिलेगी

सीएम योगी ने मंगलवार को झांसी में एक हजार से ज्यादा युवाओं को पांच-पांच लाख का लोन वितरित किया। बिना ब्याज और बिना गारंटी वाले इस लोन के साथ युवाओं को सब्सिडी भी मिलेगी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
CM योगी ने सैकड़ों युवाओं को बांटा बिना ब्याज और गारंटी वाला पांच-पांच लाख लोन, सब्सिडी भी मिलेगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश भी अपने पूरी सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी। इस दौरान उन्होंने युवा उद्यमी विकास योजना के 1,070 युवाओं को लोन वितरण किया। इस योजना के तहत ब्याज और गारंटी मुक्त पांच लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया। इसमें 10 प्रतिशत 'मार्जिन मनी' अनुदान के रूप में दी जाएगी।

एक दिवसीय दौरे पर झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा शक्ति को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत झांसी और चित्रकूट मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप की शुरुआत की। जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने बुंदेलखंड की प्रगति और प्रदेश के बदलते स्वरूप को लेकर सरकार द्वारा किए गए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने महाकुंभ की सफलता पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें:षड्यंत्र, झूठे आरोप, कुश्ती ठप करने की कोशिश फेल, निलंबन हटने पर बोले बृजभूषण

उन्होंने कहा कि कोई भी युवा जो पूंजी के अभाव में कारोबार शुरू नहीं कर पा रहा, उसके लिए यह योजना तैयार की गई है। योगी ने कहा कि ईमानदारी और धैर्य से काम करने वाले ये युवा अगली बार 10 लाख रुपये के क्रेडिट के साथ आएंगे और कुछ ही वर्षों में लखपति से करोड़पति बन सकते हैं। उन्होंने युवाओं को कारोबार में नवाचार और तकनीक के उपयोग की सलाह दी।

महाकुंभ के उदाहरण से प्रेरित होकर उन्होंने बताया कि वहां युवाओं ने मोटरसाइकिल से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाकर अतिरिक्त आय अर्जित की। प्रदर्शनी में युवाओं के नवाचारों को देखकर उन्होंने कहा कि यह योजना नयी संभावनाएं खोल रही है। योगी ने 24 जनवरी से 31 मार्च के बीच एक लाख युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा, जिसमें 2.7 लाख आवेदन मिले और 30,000 युवाओं को ऋण मिल चुका है। सरकार के 8 साल पूरे होने पर 25 मार्च को हर जनपद में एक हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें:काशी में चिताओं की भस्म से होली, भगवान शिव से जुड़ी परंपरा कैसे पड़ी, क्यों खास

उन्होंने कहा, ''भारत की सनातन परंपरा की ध्वजा वैश्विक मंच पर लहरा रही है और महाकुंभ ने इसे साबित कर दिखाया। इसके लिए मैं सभी बुंदेलखंडवासियों का अभिनंदन करता हूं।'' उन्होंने याद दिलाया, ''यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां कभी सूर्यास्त के बाद जीवन ठहर जाता था, बेटियां स्कूल जाने से डरती थीं, व्यापारी पलायन को मजबूर थे, किसान आत्महत्या करने को विवश थे और नौजवान रोजगार की तलाश में पलायन करते थे। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में नया भारत और नया उत्तर प्रदेश अपने पूरी सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ साल पहले बुंदेलखंड पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसता था, लेकिन अब हर घर नल योजना अपने अंतिम चरण में है और शीघ्र ही हर घर में पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।