पीएम आवास के नाम पर ठगी करने वाला कम्प्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, एससपी के आदेश पर ऐक्शन
- गोरखपुर के अलावा महराजगंज, संतकबीरनगर से आए सात लोगों ने आरोपित के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने गोरखपुर के एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर जालसाजी की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी के आदेश पर चिलुआताल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मानबेला में मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपित अभय साहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित अभय प्रधानमंत्री आवास योजना में ही कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। गोरखपुर के अलावा महराजगंज, संतकबीरनगर से आए सात लोगों ने आरोपित के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने गोरखपुर के एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर जालसाजी की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी के आदेश पर चिलुआताल पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
पकड़ा गया आरोपित अभय साहनी पिपराइच क्षेत्र के रिठिया गांव का मूल निवासी है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ितों ने पुलिस को बताया था कि उनकी रिश्तेदारी मानबेला में है। वहीं पर हम लोगों की मुलाकात अभय साहनी से हुई। उसने बताया कि वह मानबेला में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। बहुत लोगों को मानबेला में आवास दिलवा चुका है और इस समय केवल अनुसुचित वर्ग के लोगों के मकान का फार्म भरा जा रहा है। आप लोग भी फार्म भरवा दीजिए, आवास मिल जाएगा, यदि नहीं मिला तो सबका पैसा वापस हो जाएगा। पीड़ितों ने बताया कि उन लोगों ने अभय की बातों पर विश्वास कर लिया।
फार्म भरने के नाम पर अभय साहनी ने 06 मई 2022 को प्रत्येक व्यक्ति से दस-दस हजार रुपये लिए। फार्म भरने के एक माह बाद से ही अभय साहनी लेखपाल जांच के नाम पर फोन कर 15 हजार रुपये मांगने लगा। बताया कि लेखपाल जांच होने के बाद आवास जल्दी से मिल जाएगा, उसकी बातों में आकर सभी ने 15-15 हजार रुपया दे दिया। लेखपाल जांच होने के बाद लोगों ने जब अभय साहनी से आवास के बारे में पूछा तो वह गोलमटोल जवाब देने लगा।
कुछ दिन बाद उसके द्वारा फोन कर बताया गया कि आप लोगों का नाम आवास आवंटन लिस्ट में शामिल हो गया। इसके लिए आप लोगों को 30-30 हजार और देना पड़ेगा। आवास की कुल लागत रुपये में से 30-30 हजार रुपये घट जाएगा और 27 जुलाई 2023 को 2.10 लाख रुपये ले लिया। उसके इस कृत्य में तथाकथित लेखपाल साथी राहुल गौड़ व उसका साला रवि साहनी भी शामिल है।
इनके साथ हुई थी जालसाजी
बेलीपार के बेला निवासी गजेंद्र कुमार, अमरजीत, संतकबीरनगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र के ठाठर निवासी संगीता देवी पत्नी चन्द्रकेश, रीना देवी पत्नी ओमप्रकाश, बांसगांव के भुसवल निवासी उषा देवी पत्नी अनिल, महराजगंज के नयेगांव निवासी माण्डवी पत्नी राकेश सहित सात लोगों से जालसाजी हुई है।
क्या बोली पुलिस
गोरखपुर के एसपी नार्थ जितेद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम आवास के नाम पर चिलुआताल थाने में जालसाजी का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है, अन्य के भूमिका की जांच चल रही है।