पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची विवाहिता को बहलाकर सिपाही ने बनाया संबंध, केस दर्ज
पति से अनबन की शिकायत लेकर थाने पहुंची एक विवाहिता को फुसलाकर सिपाही ने ही शारीरिक संबंध बनाया। विवाहिता को पति से छुटकारा दिलाने और शादी करने का भी भरोसा दिया। लगातार शोषण के बाद भी सिपाही शादी से इनकार करने लगा तो एसपी से शिकायत की गई है।

उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सुरियावां थाने पर तैनात सिपाही ने पति के खिलाफ मदद मांगने आई विवाहिता को ही बहलाफुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। सिपाही के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि सुरियावां नगर स्थित एक वार्ड में ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली विवाहिता का यौन उत्पीड़न करने का आरोप कांस्टेबल सत्येंद्र गौड़ पर लगा है। मामले में एसपी के आदेश पर जांच कराने के बाद सत्यता मिलने पर सुरियावां थाने में आरोपी कांस्टेबल के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि नगर के एक वार्ड निवासी युवती की शादी जौनपुर जिले में 10 साल पहले हुई थी। उसे सात साल की बेटी भी है। इस बीच पति से विवाद के बाद इधर कई वर्षों से वह जीविकोपार्जन के लिए सुरियावां नगर में एक किराए के मकान में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। पति के खिलाफ पुलिस में उसने शिकायत किया था। उस दौरान सुरियावां थाने पर तैनात कांस्टेबल सत्येंद्र गौड़ से उसकी मुलाकात हुई। मदद के नाम पर विवाहिता को कांस्टेबल ने अपने झांसे में लिया। उसके बाद कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया लेकिन जब वह शादी की बात करती तो आरोपी इनकार कर देता था। ऐसे में पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी भदोही से किया।
महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने जांच एएसपी को सौंपकर रिपोर्ट देने का नर्दिेश दिया। शिकायत में सत्यता मिलने पर मंगलवार की रात में सुरियावां थाना पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जांच कराने के बाद संबंधित धाराओं में सुरियावां थाने में केस दर्ज कराया गया है। इन दिनों सत्येंद्र गौड़ जौनपुर जिले में तैनात है। उसके निलंबन के लिए एसपी जौनपुर को लिखा गया है।