Created a ruckus when they did not get their favorite bike in dowry groom spent night in jail दहेज में मनपसंद बाइक न मिलने पर वर पक्ष ने किया हंगामा, हवालात में कटी दूल्हे की रात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsCreated a ruckus when they did not get their favorite bike in dowry groom spent night in jail

दहेज में मनपसंद बाइक न मिलने पर वर पक्ष ने किया हंगामा, हवालात में कटी दूल्हे की रात

  • बदायूं में एक शादी समारोह के दौरा मनपसंद बाइक न मिलने पर विवाद इतना बढ़ गया कि वर और वधू पक्ष के बीच मारपीट की नौबत आ गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। दूल्हाँ, उसके पिता और भाई को रात हवालात में बितानी पड़ी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 12 Nov 2024 09:32 PM
share Share
Follow Us on
दहेज में मनपसंद बाइक न मिलने पर वर पक्ष ने किया हंगामा, हवालात में कटी दूल्हे की रात

यूपी के बदायूं में एक दूल्हे की रात हवालात में कटी। दरअसल बारात चढ़त के दौरान दान-दहेज को लेकर दूल्हे के पिता और दुल्हन के भाई में कहासुनी हो गई। नौबत मारपीट तक आ पहुंची। सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हा पक्ष से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। दूल्हा, उसके पिता और भाई को रात हवालात में काटनी पड़ी।

मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है। सोमवार रात को थाना बिल्सी क्षेत्र के एक गांव निवासी के लड़के की बारात कुंवरगांव के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति के यहां आई हुई थी। बारात चढ़ रही थी तभी दहेज में दूल्हे को मनपसंद बाइक न मिलने को लेकर दूल्हे का पिता दुल्हन के भाई से उलझ पड़ा। इसके बाद इन लोगों में कहासुनी हो गई तो देखते ही देखते बाराती और घराती दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर मारपीट को लामबंद हो गए। इसी बीच किसी ने फोन करके पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस दूल्हा, उसके पिता और भाई को पकड़कर थाने ले आई। इसके बाद इन्होंने पूरी रात थाने में ही गुजारी।

ये भी पढ़ें:सोनभद्र में बेचने की नीयत से 2 साल की मासूम का अपहरण, 2 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

मंगलवार को सुबह होने पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने थाने आकर पुलिस के सामने समझौता लिखकर दिया और दूल्हा या उसके परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की मांग की। जिसके बाद दूल्हा, उसके पिता व भाई को पुलिस ने छोड़ दिया। दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग राजी खुशी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां पर दूल्हे ने दुल्हन के साथ सात फेरे लिए और दुल्हन को विदा किया गया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |