Delhi ATS raids village Meerut weapons found sacks deadly weapons were hidden in gravel and pebbles मेरठ के गांव में दिल्ली ATS की दबिश, बोरा भरकर हथियार मिले, रोड़ी-बजरी में छिपाया था मौत का सामान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Delhi ATS raids village Meerut weapons found sacks deadly weapons were hidden in gravel and pebbles

मेरठ के गांव में दिल्ली ATS की दबिश, बोरा भरकर हथियार मिले, रोड़ी-बजरी में छिपाया था मौत का सामान

  • दिल्ली पुलिस की रोहिणी एटीएस टीम ने गुरुवार को दौराला क्षेत्र में हथियार तस्कर के घर दबिश दी। पुलिस टीम आरोपी को कस्टडी रिमांड पर लेकर आई थी।

Dinesh Rathour मेरठ/दौराला।, हिन्दुस्तान टीमThu, 17 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ के गांव में दिल्ली ATS की दबिश, बोरा भरकर हथियार मिले, रोड़ी-बजरी में छिपाया था मौत का सामान

दिल्ली पुलिस की रोहिणी एटीएस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को मेरठ जिले के दौराला क्षेत्र में हथियार तस्कर के घर दबिश दी। पुलिस टीम आरोपी को कस्टडी रिमांड पर लेकर आई थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के घर पर फिर से छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को आरोपी घर से जो चीजें बरामद हुईं उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। पुलिस को दबिश के दौरान बोरा भरकर हथियार मिले, जिन्हें रोड़ी-बजरी के ढेर में छिपाकर रखा गया था। पुलिस हथियारों को बोरी में भरकर अपने साथ ले गई। दौराला के कैली गांव निवासी उस्मान को दिल्ली की रोहिणी एटीएस टीम ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। उस्मान पर हथियार-कारतूस तस्करी का आरोप है।

आरोपी को कोर्ट में पेश किया और रिमांड मांगा गया। कोर्ट ने उस्मान का पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर लिया। इसके बाद गुरुवार को आरोपी उस्मान को लेकर दिल्ली पुलिस टीम मेरठ आई। दौराला पुलिस को साथ लेकर उस्मान के घर दबिश दी। यहां रोड़ी-बजरी के ढेर में छिपाकर रखे गए कुछ हथियार-बंदूक और कारतूस बरामद किए गए। इस दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई और सारा सामान बोरी में भर लिया। इसके बाद टीम आरोपी को साथ लेकर दिल्ली लौट गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया दिल्ली के रोहिणी पुलिस टीम आरोपी को रिमांड पर लेकर आई थी और कुछ हथियार बरामद किए हैं।